रायपुर । पशु-पक्षियों की सेवा में कार्यरत संस्था नेकी कर फाउंडेशन ने रामनवमी पर राम मंदिर के प्रांगण में पक्षियों के लिए सकोरा व दाना का वित...
रायपुर । पशु-पक्षियों की सेवा में कार्यरत संस्था नेकी कर फाउंडेशन ने रामनवमी पर राम मंदिर के प्रांगण में पक्षियों के लिए सकोरा व दाना का वितरण किया। इस दौरान संस्था ने रायपुरवसीयो को पक्षियों की सेवा के लिए प्रेरित किया।
नेकी कर संस्था ने 2000 सकोरे व 3500 पैकेट दाना का वितरण किया। इस कार्य में 30 वॉलन्टियर्स ने सेवा दी। यदि आप भी पक्षियों की मदद करना चाहते है तो संस्था के ऑफिस से सकोरा प्राप्त कर सकते है।
No comments