दुर्ग। भिलाई के स्मृति नगर चौकी अंतर्गत जुनवानी चौक के पास एक पुरानी कार में आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह जल गई। पुलिस की सूचना पर पहुं...
दुर्ग। भिलाई के स्मृति नगर चौकी अंतर्गत जुनवानी चौक के पास एक पुरानी कार में आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह जल गई। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। कार गेराज संचालक आफताब अली अंसारी ने बताया कि वो कार मैकेनिक का काम करते हैं। उनके पास एक दो गाड़ियां ऐसी हैं जो बनने के लिए आई, लेकिन उनका मालिक कार नहीं ले गया। इससे उन्होंने एक कार को गैरेज के पीछे पड़ी खाली जगह पर खड़ा कर दिया था। उसी जगह पर मार्केट के लोग कचरा भी फेंकते हैं। किसी ने कचरा को जलाया, लेकिन उसे बुझाया नहीं।
बीती देर रात 12.30 बजे कचरे से आग कार तक पहुंच गई और उसमें आग लग गई। कार में आग की तेज लपटें देख किसी ने स्मृति नगर पुलिस को फोन किया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को फोन किया गया। वहां से दमकल की गाड़ी आई और कार में लगी आक को बुझा लिया गया। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि आग छोटी ही थी, लेकिन यदि उसे समय पर नहीं बुझाया जाता तो आग और फैल सकती थी, इससे बड़ा हादसा हो सकता था।
No comments