Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

भक्त गुहा निषाद जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि

बसना ।  ग्राम सांई सरायपाली में निषाद समाज द्वारा आयोजित गुहा निषाद  जयंती कार्यक्रम में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि  रामचन्द्...

बसना ।  ग्राम सांई सरायपाली में निषाद समाज द्वारा आयोजित गुहा निषाद  जयंती कार्यक्रम में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि  रामचन्द्र अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते भक्त गुहा निषाद  जयंती की बधाई दी।

मुख्य अतिथि रामचन्द्र अग्रवाल ने उपस्थित समाज के लोग व ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के पुर्वज भक्त गुहा निषाद  ने भगवान राम को वनवास के समय नदी पार कराया था जो भगवान राम मनुष्य को भवसागर से पार कराने वाले हैं हम एैसे भक्त गुहा निषाद  के समाज से जुड़े हैं आप को इस पर गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, महामंत्री इंदल बरिहा, जिला कार्यसमिति सदस्य जगदीश प्रधान, मण्डल उपाध्यक्ष रमेश प्रधान, मंत्री धनुष लहरें, मंत्री मालावती पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक, विधायक कार्यालय पिरदा प्रभारी विमला बेहरा, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक भगवान अग्रवाल, स्वच्छता प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश नायक  सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।


No comments

दुनिया

//