धमतरी। रामनवमी के अवसर पर धमतरी में श्री रामनवमी आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालने की परंपरा है जहाँ हजारों की संख्या में रामभक्त अ...
धमतरी। रामनवमी के अवसर पर धमतरी में श्री रामनवमी आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालने की परंपरा है जहाँ हजारों की संख्या में रामभक्त अपनी उपस्थिति देते हैं।
इस वर्ष भी धूमधाम से यह पर्व मनाया गया और पूरे मार्ग भर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्वागत प्रसादी का वितरण भक्तजनों को किया गया,वहीं मोदी की चाय सबसे अधिक सुर्खियों में रही, जहाँ पूर्व विधायक रंजना साहू सहित भाजपाइयों द्वारा भक्तजनों को मोदी की चाय वितरित की गई, जिसे जनता ने भी सराहा और मोदी की चाय का लुत्फ लिया और फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का नारा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया।
उक्त अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा इस बार की रामनवमी विश्वभर के रामभक्तों के लिए सबसे खास है क्योंकि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ और प्रभु की प्रतिमा विराजित की गई,विश्व के करोड़ करोड़ रामभक्तों का भावनात्मक जुड़ाव श्री राम जी से है। इसलिए प्रत्येक भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार कर रहा है। आज हमारे कार्यकर्ता भी मोदी जी की चाय का भक्तों को वितरण कर रहे हैं, और उत्सव मना रहा है भारत, सज गया है श्रीराम का दरबार, इसलिए देश के करोड़ों सनातनी कह रहे फिर एक बार मोदी सरकार।
No comments