नारायणपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निश्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी क...
नारायणपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निश्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कर्मचारियों को ईवीएम, व्हीव्हीपैट की कमिशनिंग किये जाने प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नोडल व सेक्टर अधिकारियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी ने उपस्थित कर्मचारियों को कमिशनिंग और सिलिंग करने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रशिक्षण के पश्चात् कर्मचारियों द्वारा 10 अपै्रल को स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में ईवीएम और व्हीव्हीपैट का सिलिंग किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकरी डॉ. सुमित गर्ग सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments