कवर्धा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य लगातार ज़िले में चल रहा है। शत प्र...
कवर्धा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य लगातार ज़िले में चल रहा है। शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिए लगातार प्रयास करते हुए लोगों को जागरूक करने अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल के निर्देश में शिक्षा विभाग ने शासकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षिकाओं के मध्य गत दिवस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
No comments