दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक र...
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के लिए जिला कार्यालय/परिसर में बैठक व्यवस्था हेतु कक्ष आबंटित की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी (आईएएस) को न्यायालय कलेक्टर दुर्ग कक्ष 04 (प्रथम तल) बैठक व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग अधिकारी क्रमशः 62 पाटन श्री दीपक कुमार निकुंज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाटन को भूतल कक्ष क्रमांक 28 (सूचना का अधिकार शाखा का कक्ष), 63 दुर्ग ग्रामीण मुकेश रावटे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग को भूतल कक्ष क्रमांक 39 (नजूल अधिकारी का कोर्ट कक्ष), 64 दुर्ग शहर श्री अरविन्द कुमार एक्का (आईएएस) अपर कलेक्टर दुर्ग को भूतल कक्ष क्रमांक 31 (एडीएम कोर्ट कक्ष), 65 भिलाई नगर योगिता देवांगन अपर कलेक्टर दुर्ग को भूतल कक्ष क्रमांक 32 (अपर कलेक्टर कोर्ट कक्ष), 66 वैशाली नगर श्री हरवंश सिंह मिरी संयुक्त कलेक्टर दुर्ग को भूतल कक्ष क्रमांक 33 (सांख्यिकी लिपिक शाखा कक्ष) और 67 अहिवारा सोनल डेविड अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा को प्रथम तल कक्ष क्रमांक 20 (राजस्व लेखापाल शाखा का कक्ष) आबंटित की गई है। अरविन्द कुमार एक्का (आईएएस) नोडल अधिकारी कानून व्यवस्था (एमसीसी) के लिए कक्ष क्रमांक 31 जिला कार्यालय दुर्ग। योगिता देवांगन अपर कलेक्टर दुर्ग को नोडल अधिकारी नाम निर्देशन की समस्त तैयारी, नामांकन, चुनाव चिन्ह, नाम वापसी, संवीक्षा से संबंधित कार्य तथा निर्वाचन के दौरान समस्त गतिविधियों में आवश्यकतानुसार पास जारी करना को कक्ष क्रमांक 32 जिला कार्यालय दुर्ग।
No comments