Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

मरीज की मौत होने पर नर्स और गार्ड से अभद्रता, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

कोरबा। शहर के एनकेएच हॉस्पिटल में एक मरीज के मौत होने के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शु...


कोरबा। शहर के एनकेएच हॉस्पिटल में एक मरीज के मौत होने के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू किया. वहीं अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की तोड़फोड़ और हाथापाई तक की नौबत आ गई. इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. मृतक सत्यनारायण पटेल (52 वर्ष) दादर खुर्द का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका उपचार चल रहा था. वहीं मंगलवार की सुबह आईसीयू में लगभग 6 से 7 के बीच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों को जब सत्यनारायण की मौत की सूचना मिली तो उसके बाद उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. मृतक के परिजनों की मानें तो सत्यनारायण पटेल सुबह 6:00 बजे तक परिजनों से बातचीत कर रहा था. जहां अचानक उसकी मौत जानकारी दीजिए इसके बाद आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई. परीजनों ने आरोप लगाया है की डॉक्टर के लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया अस्पताल में नर्स और गार्ड उनसे अभद्रता की और विवाद किया गया. वहीं मारपीट करने को भी उतारू हो गए. डॉ. सुदीपकर शाह ने बताया मरीज को कई प्रकार के रोग थे. जिसका इलाज चल रहा था. आज उसके सीने से पानी निकालना था जिसकी तैयारी चल रही थी. अचानक सांस लेने में उसे दिक्कत हुई. इसके बाद उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने उनके साथ मारपीट नहीं की लेकिन गार्ड और नर्स के साथ हाथापाई जरूर हुई है.

No comments

दुनिया

//