Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

कोरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देशन व मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत स्वीप मतदाता जागर...


कोरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देशन व मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 26 मार्च को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुण्ठपुर अंतर्गत जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर सभा कक्ष में एनआरएलएम अंतर्गत पंजीकृत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नवीन मतदाताओं का चिन्हांकन करने व मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के शपथ दिलाई गई।

नवीन मतदाता चिन्हांकन व मतदाता सम्मान कार्यक्रम के कम में पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत् स्वयं सहायता समूह के सदस्य चूंकि ग्राम पंचायत स्तर पर जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक जुड़े हुए होते है अतः जिला प्रशासन के द्वारा मतदान हेतु जागरूकता का प्रभाव इनके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक पहूचाया जा सकता है। मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत् महिला समुह के सदस्यों के मध्य स्वीप के थीप पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे मेहंदी अथवा रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि किया गया। जिला स्वीप समिति के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यकमों का मतदाताओं के मध्य सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, स्वीप नोडल महेश शिवहरे व जनपद स्तर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

दुनिया

//