राजनांदगांव, 21 मार्च 2024 । वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम कुम्हालोरी चेक प्वाइंट में सुरगी पुलिस चौकी ने नगद 3 लाख रुपए जब्त किया। पुलिस के ...
राजनांदगांव, 21 मार्च 2024 । वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम कुम्हालोरी चेक प्वाइंट में सुरगी पुलिस चौकी ने नगद 3 लाख रुपए जब्त किया। पुलिस के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृृत्व में चौकी सुरगी क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एमसीपी लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में 20 मार्च को ग्राम कुम्हालोरी में एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की सूमो गोल्ड वाहन को रोककर चेक करने पर उक्त वाहन में बैठा व्यक्ति केतन कुमार साहू निवासी रेंज ऑफिस के पीछे रामपुर जिला धमतरी के कब्जे से 3 लाख रुपए नगदी रकम बरामद हुआ, जिस संबंध वैध कागजात पेश नहीं कर पाने पर बरामद नगदी रकम को धारा 102 जाफौ के तहत जब्त कर कार्रवाई की गई।
No comments