बालोद, 17 फरवरी 2024 | राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज शनिवार 17 फरवरी को राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं क...
बालोद, 17 फरवरी 2024 | राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज शनिवार 17 फरवरी को राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में आवेदक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँचे थे। जनसमस्या निवारण शिविर में आज राजस्व विभाग से संबंधित कुल 74 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार शिविर में उपस्थित अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन कक्ष में आज अपने राजस्व संबंधी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आने वाले लोगों ने आम जनता के राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जनसमस्या निवारण शिविर आयोजन करने की राज्य शासन की जनहितैषी निर्णय की भूरी-भूरी सराहना की। ग्राम भरदा निवासी मोजी राम निषाद, ग्राम तार्री निवासी टीकाराम एवं अन्य आवेदकों ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार राजस्व निरीक्षक मण्डल, तहसील उसके पश्चात् जिला स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन होने से पुराने समय से लंबित प्रकरणों का समुचित निराकरण हो सकेगा। शिविर में आज अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक सहित जिला के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर उसके समुचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई किया गया। शिविर में आज श्रवण यंत्र की मांग लेकर पहुँचे बालोद विकासखण्ड के ग्राम परसाही के श्रवण बाधित बुजुर्ग कलिराम को कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर ही श्रवण यंत्र मिलने से बुजुर्ग कलिराम बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि वे विगत कुछ वर्षों से श्रवणबाधित होने के कारण उन्हंे बहुत ही कम सुनाई देता है। लेकिन अब इस शिविर के माध्यम से उसे श्रवण यंत्र मिलने से आसानी से लोगों की बातों को सुन सकेंगे। जिससे अब उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी।
जनसमस्या निवारण शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम निपानी निवासी रामकुमार ने अपनी निजी जमीन के सीमांकन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम परसोदा निवासी पंचराम ने ऋण-पुस्तिका में नाम की त्रुटि सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ग्राम सिवनी निवासी भोज ने रकबा में सुधार करने, ग्राम डौण्डीलोहारा निवासी ओमकार सिंह ने राजस्व अभिलेख दुरूस्त करने, ग्राम परसुली निवासी रामचंद ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम संबलपुर निवासी गंैदी बाई ने क्षतिग्रस्त मकान का अनुग्रह राशि दिलाने, ग्राम पलारी निवासी तेजराम ने अपने जमीन का सीमांकन कराने के अलावा जिले के विभिन्न स्थानों से शिविर में पहुँचे लोगों के द्वारा राजस्व संबंधी मांगों एवं समस्याओं केेे निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व विभागों के अलावा अन्य विभागों से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अंतर्गत गुरूर विकासखण्ड के ग्राम भरदा निवासी ललिता बघेल, कन्हैया एवं पूर्णिमा साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ग्राम सांगली निवासी नरेश कुमार साहू ने सन्निर्माण कर्मकार पंजीयन का नवीनीकरण कराने तथा दाऊलाल साहू ने सामाजिक पेंशन दिलाने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
No comments