उत्तर बस्तर कांकेर, 20 फरवरी 2024 | जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए जिले के ग्राम पं...
उत्तर बस्तर कांकेर, 20 फरवरी 2024 | जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए जिले के ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 19 फरवरी को कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशन में भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम फरसकोट में आयोजित समाधान शिविर में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत् दो हितग्राहियों को तीन लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इसके तहत ग्राम आसुलखार निवासी कमलेश्वरी कोषरे को जूता-चप्पल दुकान संचालन हेतु 01 लाख 50 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया है।
समाधान शिविर में उक्त हितग्राही को अनुदान राशि 10 हजार रूपये का चेक भी प्रदान किया गया। इसी प्रकार तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम पण्डरीपानी निवासी शैलेन्द्र कुमार उयके को कपड़ा व्यवसाय संचालन हेतु 01 लाख 50 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। इस अवसर पर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी आर.एस. कमल, भारतीय स्टेट बैंक आसुलखार के शाखा प्रबंधक आदित्य मेश्राम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
No comments