Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

युवा इंजीनियरों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में शुरू होगा सेमीकंडक्टर निर्माण का नया युग

  रायपुर। छत्तीसगढ़ तकनीकी आत्मनिर्भरता और औद्योगिक विकास की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में अब ग्रीन...

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ तकनीकी आत्मनिर्भरता और औद्योगिक विकास की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में अब ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (EMC) के अंतर्गत एक अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC)की स्थापना हो रही है, जो राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर निर्माण के मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा।


यह सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के स्टार्टअप्स, MSMEs और उद्योगों के लिए तकनीकी नवाचार, उत्पाद परीक्षण और उत्पादन में सहयोग का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे राज्य को तकनीकी रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है।


तकनीकी नवाचार और रोज़गार का केंद्र बनेगा CFC

यह परियोजना नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही है। केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा EMC 2.0 योजना के तहत इसे 75 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है। कुल लागत 108.43 करोड़ रुपये में राज्य सरकार की भागीदारी 33.43 करोड़ रुपये की होगी।


3.23 एकड़ भूमि में विकसित यह फैसिलिटी सेंटर प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) प्रोटोटाइपिंग, 3D प्रिंटिंग, EMC टेस्टिंग, पर्यावरण एवं विश्वसनीयता परीक्षण जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित होगा। इसका सीधा लाभ सेमीकंडक्टर, एलईडी, इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर चार्ज कंट्रोलर, ऑटोमेशन और SCADA पैनल जैसे उत्पादों के निर्माण में लगे उद्यमों को मिलेगा।


मुख्यमंत्री साय ने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल उद्योग स्थापित करना नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को तकनीकी अवसरों से जोड़ना और राज्य को आत्मनिर्भर बनाना भी है। यह सेंटर निवेशकों के लिए एक नया अवसर लेकर आया है।"


छत्तीसगढ़ को सेमीकंडक्टर निर्माण में वैश्विक पहचान दिलाएगी पॉलीमेटिक कंपनी


पॉलीमेटिक, जो भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है, अब छत्तीसगढ़ में अपने दूसरे प्लांट की स्थापना करने जा रही है। इस परियोजना के तहत कंपनी 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे छत्तीसगढ़ भारत के सेमीकंडक्टर हब के रूप में उभरेगा।


यह नया प्लांट पावर मॉड्यूल्स, फैब्रिकेशन यूनिट्स के साथ 5G-6G चिप्स, सेटेलाइट कम्युनिकेशन उपकरण, और थाइरिस्टर्स, FET, MOSFET जैसे उन्नत सेमीकंडक्टर मॉड्यूल का निर्माण करेगा। इससे भारत की टेक्नोलॉजी सप्लाई चेन को मजबूती मिलेगी और देश को एडवांस सेमीकंडक्टर विनिर्माण में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।


कंपनी पहले से ही चेन्नई में ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े सेमीकंडक्टर उत्पादन में सक्रिय है और कैलिफोर्निया और फ्रांस में भी इसके अत्याधुनिक अनुसंधान और निर्माण केंद्र हैं।


5 हजार युवाओं को मिलेगा उच्च कौशल वाला रोजगार

पॉलीमेटिक की इस महत्वाकांक्षी योजना से छत्तीसगढ़ के 5,000 युवा इंजीनियरों को उच्च कौशल वाले रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही राज्य सरकार की औद्योगिक नीति में मिल रही सुविधाओं के चलते और भी निवेशकों को राज्य की ओर आकर्षित किया जा रहा है।


तकनीकी शब्दावली


थाइरिस्टर्स: AC-DC करंट को स्विच करने वाला यंत्र

FET (Field Effect Transistor): विद्युत क्षेत्र द्वारा नियंत्रित सेमीकंडक्टर डिवाइस

MOSFET: कम पावर में तेज गति से करंट स्विच करने वाला यंत्र

सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन: चिप निर्माण की प्रक्रिया

सेमीकंडक्टर पैकेजिंग: चिप को सुरक्षित और विद्युत रूप से जोड़ने की प्रक्रिया


यह परियोजना न केवल छत्तीसगढ़ को तकनीकी दृष्टि से नई पहचान देगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत को सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


No comments

दुनिया

//