गरियाबंद। एक युवक प्रेमिका की मांग को लेकर शुक्रवार को टॉवर पर चढ़ गया और शोले फिल्म के बसंती के किरदार की तरह अपनी मांग को लेकर वहां पर डटा...
गरियाबंद। एक युवक प्रेमिका की मांग को लेकर शुक्रवार को टॉवर पर चढ़ गया और शोले फिल्म के बसंती के किरदार की तरह अपनी मांग को लेकर वहां पर डटा रहा। युवक ने कहा कि जब तक उसे उसकी प्रेमिका नहीं मिलती, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। मौके पर DSOP और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल तैनात हैं। युवक की जान को खतरे में देख पुलिस उसे समझाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अधिकारी उसकी मानसिक स्थिति को समझते हुए उसे टावर से नीचे उतारने के लिए लगातार समझाइश दे रहे हैं। पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक, युवक का मानसिक संतुलन अस्थिर बताया जा रहा है। घटना के बाद से पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और युवक को सुरक्षित उतारने की पूरी कोशिश की जा रही है। घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, और पुलिस अधिकारियों की टीम युवक को सुरक्षित उतारने की हर संभव कोशिश कर रही है।
No comments